scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अल्फा ब्रांड का सीएनजी संस्करण उतारा

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अल्फा ब्रांड का सीएनजी संस्करण उतारा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने सोमवार को अपने अल्फा ब्रांड का नया सीएनजी यात्री और कार्गो संस्करण पेश किया जिसकी लखनऊ में शोरूम कीमत 2.57 लाख रुपये से शुरू है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि नए अल्फा यात्री डीएक्स बीएस-6 सीएनजी संस्करण की लखनऊ में शोरूम कीमत 2.57 लाख रुपये और अल्फा लोड प्लस की कीमत 2,57,800 रुपये रखी गई है।

यह गाड़ी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, बिहार, झारखंड, केरल और मध्य प्रदेश में महिंद्रा डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य कार्यकारी सुमन मिश्रा ने कहा कि नए अल्फा सीएनजी कार्गो और यात्री वाहन की पेशकश के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक, डीजल और सीएनजी सहित हर तरह के विकल्पों की पेशकश कर रही है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments