scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदावोस में फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र विदेशी निवेश के लिए भारत का प्रवेश द्वार

दावोस में फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र विदेशी निवेश के लिए भारत का प्रवेश द्वार

Text Size:

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र विदेशी निवेश के लिए भारत के प्रवेश द्वार के रूप में उभरा है और यह विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश आकर्षित कर रहा है।

दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के मौके पर फडणवीस ने महाराष्ट्र पवेलियन में कहा कि राज्य की विश्वसनीयता और मजबूत क्रियान्वयन के रिकॉर्ड ने वैश्विक निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में उनके हवाले से कहा, ”महाराष्ट्र भरोसेमंद है। हम जो कहते हैं, वह करते हैं और इसीलिए दुनिया भर के निवेशक हम पर भरोसा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनाए गए तंत्र ने राज्य को बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने में मदद की है।”

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र 10 से 12 क्षेत्रों के उद्योगों के साथ बातचीत कर रहा है और उसे ‘तीसरी मुंबई’ तथा अन्य बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में मजबूत निवेश की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments