scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतमहाराष्ट्र सरकार की समुद्री मार्ग विकसित करने की योजना, जल्द ही शुरू होंगी ’वॉटर टैक्सी’

महाराष्ट्र सरकार की समुद्री मार्ग विकसित करने की योजना, जल्द ही शुरू होंगी ’वॉटर टैक्सी’

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) मुंबई में भीड़भाड़ कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में ‘वॉटर टैक्सी’ सेवाओं के साथ समुद्री मार्ग विकसित करने की योजना बना रही है।

बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने मंगलवार को यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने मुंबई मेट्रो की सफलता देखी है। उसी तर्ज पर हम एमएमआर में ‘वॉटर टैक्सी’ शुरू करेंगे। हमने पहले ही आठ से नौ मार्गों की पहचान कर ली है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘ हमारे पास विस्तृत परियोजना रिपोर्ट है और हम अंतरराष्ट्रीय सलाहकारों से बात कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार गेटवे ऑफ इंडिया से अलीबाग और एलीफेंटा द्वीप तक 30 सीट वाले इलेक्ट्रिक जहाज भी चलाएगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments