scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतझुनझुनवाला के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, अन्य नेताओं ने शोक जताया

झुनझुनवाला के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, अन्य नेताओं ने शोक जताया

Text Size:

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य नेताओं ने शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया है।

शिंदे ने ट्वीट किया कि भारत ने एक ऐसा रत्न खो दिया है, जिसने न केवल शेयर बाजार पर बल्कि भारत के लगभग हर निवेशक के दिमाग पर बेहतर छाप छोड़ी है।

झुनझुनवाला का रविवार सुबह मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय उद्योग में झुनझुनवाला के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा, ‘राकेश झुनझुनवाला जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। भारतीय उद्योग और आर्थिक विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।’

शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘दलाल पथ के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला जी को अलविदा।’

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि झुनझुनवाला को बाजार के प्रति तेजी वाले नजरिये के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

भाषा

रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments