scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमडीफॉक्स ने अनंता वेंचर्स के सहयोग से 18 मॉडल के साथ भारतीय बाजार में रखा कदम

मडीफॉक्स ने अनंता वेंचर्स के सहयोग से 18 मॉडल के साथ भारतीय बाजार में रखा कदम

Text Size:

मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड मडीफॉक्स ने वितरण कंपनी अनंता वेंचर्स के सहयोग से विभिन्न खंड में 18 मॉडल पेश करके भारतीय बाजार में प्रवेश करने की सोमवार को घोषणा की।

मडीफॉक्स ने कहा कि उसने अनंता वेंचर्स के साथ एक समझौता किया है। अनंता वेंचर्स का देश में अपने स्वदेशी साइकिल ब्रांड रोम और काइलॉन के साथ एक मजबूत डीलर नेटवर्क है और इस समझौते के तहत वह भारत के लिए मडीफॉक्स का विशेष वितरक होगा।

मडीफॉक्स के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रबंध निदेशक साहिल मेहरोत्रा ​​ने कहा, ‘‘अनंता वेंचर्स के साथ मिलकर हम देश में एक मजबूत बाजार आधार स्थापित करने के लिए काम करेंगे। हमारे वहानों में फिलहाल यूरोपीय प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, अनंता के दल के साथ मिलकर काम करने से भारतीय उपभोक्ता की जरूरतों को समझने में मदद मिलेगी। हम खुशी-खुशी अपने उत्पाद उन आवश्यकताओं के अनुरूप ढालेंगे।’’

कंपनी ने कहा कि उसने मोटरसाइकिल के 18 मॉडल पेश किए हैं। इनमें महिलाओं और बच्चों के लिए भी उत्पाद शामिल हैं।

अनंता वेंचर्स के प्रबंध साझेदार पार्टनर अजीत गांधी ने कहा, ‘‘ भारत में कीमत को लेकर संवेदनशील ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास रोम और काइलॉन नाम के दो ब्रांड हैं। मडीफॉक्स एक नया खंड जोड़ेगा और हमारी पेशकशों का विस्तार करेगा। हमारा मानना ​​है कि ऐसे खरीदार मौजूद हैं जो बेहतरीन ‘राइडिंग’ अनुभव के साथ उच्च गुणवत्ता वाले, प्रीमियम ब्रांड उत्पादों की तलाश में हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments