scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में 19,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी

मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में 19,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के दौरान मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में 19,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी का इरादा आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच कारोबार का विस्तार करने का है।

मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स ‘लोढ़ा’ ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है। मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के कार्यकारी निदेशक-वित्त सुशील कुमार मोदी पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में वृद्धि की संभावनाओं को लेकर आशान्वित है और कारोबार का विस्तार करने के लिए निवेश जारी रखेगी।

उन्होंने कहा, “पिछले वित्त वर्ष में, हमने 24 परियोजनाओं में लगभग 14,000 करोड़ रुपये के सकल विकास मूल्य (जीडीवी) के साथ लगभग एक करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र पेश किया था।”

मोदी ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 1.3 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में 17 आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी और इनकी अनुमानित बिक्री बुकिंग क्षमता 19,000 करोड़ रुपये होगी।

ये परियोजनाएं एमएमआर, पुणे और बेंगलुरु में शुरू की जाएंगी।

मोदी ने कहा कि कंपनी बेंगलुरु और पुणे के बाजारों में बिक्री बुकिंग में तेजी से वृद्धि का लक्ष्य बना रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2024-25 में पुणे में 2,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की, जबकि पिछले साल यह 1,800 करोड़ रुपये थी।

मोदी ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में बेंगलुरु में करीब 800 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची और 2025-26 में इसे दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

भविष्य के विकास के लिए भूमि जुटाने के लिए, मोदी ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में एमएमआर, पुणे और बेंगलुरु में भूखंड हासिल करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने परियोजनाओं को विकसित करने के लिए चालू वित्त वर्ष में कई भूखंड हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिससे 25,000 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न हो सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments