scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशअर्थजगतवृहद आर्थिक, भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण पर प्रभाव नहीं : माइंडट्री सीईओ

वृहद आर्थिक, भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण पर प्रभाव नहीं : माइंडट्री सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) देवाशीष चटर्जी ने कहा है कि वृहद आर्थिक और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण प्रभावित नहीं होगा।

उन्होंने कहा हालांकि, इन घटनाक्रमों से कुछ क्षेत्रों में निर्णय लेने की गति पर प्रभावित हो सकती हैं।

चटर्जी की तरफ से यह बयान दरअसल वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा बढ़ने की आशंका के बीच आया है।

कंपनी के सीईओ ने उच्च मुद्रास्फीति और व्यापक आर्थिक चिंताओं को देखते हुए आने वाली तिमाहियों में वैश्विक प्रौद्योगिकी बजट को लेकर कहा कि व्यापक आर्थिक और भू-राजनीतिक घटनाक्रम से कारोबार के प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण के रुकने की संभावना नहीं है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को ईमेल के जरिये दिए जवाब में कहा कि अनुभव बताते हैं कि आर्थिक चुनौतियों के कारण कंपनियां कम दक्षता वाले क्षेत्रों डॉलन निकालती हैं और ऐसे क्षेत्रों में निवेश करती हैं जहां उन्हें अधिक प्रतिफल मिलने की संभावना होती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments