scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएम3एम इंडिया गुरुग्राम में नई खुदरा संपत्ति परियोजना पर 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एम3एम इंडिया गुरुग्राम में नई खुदरा संपत्ति परियोजना पर 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) रियल्टी फर्म एम3एम इंडिया गुरुग्राम में एक नई खुदरा संपत्ति परियोजना विकसित करने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि उसने 150 मीटर चौड़े द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के सेक्टर 113 में एक खुदरा परियोजना ‘एम3एम कैपिटलवॉक’ शुरू की है।

इस परियोजना में विभिन्न आकारों की 1,047 इकाइयां होंगी, जो 100 से 3,000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में होंगी। इस परियोजना से 2,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है।

एम3एम इंडिया के निदेशक पंकज बंसल ने कहा कि कंपनी 60 लाख वर्ग फुट खुदरा क्षेत्र का पोर्टफोलियो बनाने के लिए निवेश कर रही है।

उन्होंने कहा कि नई परियोजना में बिक्री के लिए 10 लाख वर्ग फुट की जगह होगी।

भाषा जतिन जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments