scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतलक्जरी कारों की बिक्री 2024 में पहली बार 50,000 इकाई से अधिक संभव: ऑडी इंडिया प्रमुख

लक्जरी कारों की बिक्री 2024 में पहली बार 50,000 इकाई से अधिक संभव: ऑडी इंडिया प्रमुख

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) भारत में बढ़ती मांग के बीच लक्जरी कारों की बिक्री 2024 में पहली बार 50,000 इकाई के आंकड़े को पार कर सकती है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने यह बात कही।

पिछले साल घरेलू लक्जरी कार खंड में बिक्री सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर लगभग 48,500 इकाई रही थी।

भारत में कुल यात्री वाहन बाजार में लक्जरी गाड़ियों की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से भी कम है और यह पिछले एक दशक से कमोबेश इसी स्तर पर है।

ढिल्लों ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”बिक्री लगभग 10 प्रतिशत भी बढ़ जाए और हमें वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के स्तर पर व्यवधानों का सामना न करना पड़े, तो हम (वाहन उद्योग) 2024 में पहली बार सालाना आधार पर 50,000 इकाई का आंकड़ा पार कर सकते हैं।”

भारत में पिछले साल ऑडी की खुदरा बिक्री 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई थी, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 4,187 इकाई थी।

यह पूछने पर कि उद्योग सालाना एक लाख इकाई बिक्री का आंकड़ा कब छू सकता है, ढिल्लों ने कहा, ”इस साल अगर हम 50,000 इकाई का आंकड़ा पार करते हैं और आने वाले वर्षों में वृद्धि दोहरे अंक में बनी रहती है तो हम जल्द ऐसा होते हुए देख सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि 2023 में दर्ज की गई 28 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में इस साल उद्योग की वृद्धि थोड़ी धीमी हो सकती है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख ने कहा कि इस साल उद्योग को वृद्धि की उम्मीद है, यह दहाई अंकों में होगी, लेकिन बहुत अधिक नहीं।

ढिल्लों ने कहा कि उद्योग को जनवरी-मार्च तिमाही में आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारे पास 25 शोरूम थे और इस साल के अंत तक हमारा लक्ष्य इस आंकड़े को 30 तक ले जाने का है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments