scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतलग्जरी ब्रांड जारा का राजस्व 61 प्रतिशत बढ़ा, 148.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

लग्जरी ब्रांड जारा का राजस्व 61 प्रतिशत बढ़ा, 148.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) लग्जरी फैशन ब्रांड ‘जारा’ का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंडिटेक्स को भारत में वित्त वर्ष 2021-22 में 148.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इस अवधि में कंपनी का राजस्व 61 प्रतिशत बढ़कर 1,815 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टाटा समूह की खुदरा इकाई ट्रेंट लिमिटेड की सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। भारत में जारा के स्टोर का संचालन ट्रेंट और इंडिटेक्स का संयुक्त उद्यम करता है।

इंडिटेक्स ट्रेंट रिटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आईटीआरआईपीएल) को वित्त वर्ष 2020-21 में 41 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। महामारी की वजह से समान अवधि में इसका राजस्व 28.3 प्रतिशत घटकर 1,126 करोड़ रुपये रह गया था।

आईटीआरआईपीएल में स्पेन के इंडिटेक्स समूह की 51 प्रतिशत और ट्रेंट की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘समीक्षा के तहत बीते वित्त वर्ष के दौरान जारा ब्रांड का राजस्व बढ़कर 1,815 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।’ फिलहाल देश के 11 शहरों में जारा ब्रांड के 21 स्टोर संचालित किए जा रहे हैं।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments