scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी के परिवहन अवसंरचना कारोबार को ‘उल्लेखनीय’ ठेके मिले

एलएंडटी के परिवहन अवसंरचना कारोबार को ‘उल्लेखनीय’ ठेके मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को कहा कि उसके परिवहन अवसंरचना कारोबार को प्रतिष्ठित ग्राहकों से कई ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने इन ठेकों के मूल्यांकन के बारे में नहीं बताया, लेकिन कहा कि ऑर्डर ‘उल्लेखनीय’ श्रेणी के तहत आते हैं, जो अनुबंधों के वर्गीकरण के अनुसार 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकते हैं।

इनमें तमिलनाडु सड़क अवसंरचना विकास निगम से मिला एक ठेका शामिल है, जो इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड में चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड ईपीसी-02 के निर्माण के लिए है।

इसी तरह रेलवे व्यवसाय से जुड़ी इकाई को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसीएल) लिमिटेड से एक ठेका मिला है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments