scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएल ऐंड टी टेक्नोलॉजी की 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना

एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी की 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेस (एलटीटीएस) ने अपनी पहली वहनीयता रिपोर्ट जारी की और सोमवार को कहा कि उसका उद्देश्य 2030 तक शून्य कार्बन एवं जल उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा,‘‘वैश्विक इंजीनियरिंग सेवा कंपनी एल ऐंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेस लिमिटेड ने वर्ष 2020-21 के लिए अपनी पहली वहनीयता रिपोर्ट जारी की जिसमें 2030 तक शून्य कार्बन एवं जल उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने की रूपरेखा है।’’

इसमें कहा गया कि शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी ऊर्जा पारेषण एवं प्रबंधन, जल एवं कचरा प्रबंधन, डिजिटल हस्तक्षेप और जलवायु कार्रवाई जैसी अपनी क्षमताओं का उपयोग करेगी।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments