scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी ने चालू वित्त वर्ष में 3,000 से अधिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की

एलएंडटी ने चालू वित्त वर्ष में 3,000 से अधिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) इंजीनियरिंग और निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) में 3,000 से अधिक नए इंजीनियरिंग प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चालू वित्त वर्ष में 3,000 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग प्रशिक्षुओं की नियुक्ति पिछले वित्त वर्ष में 1,067 प्रशिक्षुओं की तुलना में तीन गुना है।

एलएंडटी ने बयान में कहा कि इस वित्त वर्ष में महिला इंजीनियरों की संख्या चौगुना से अधिक होकर 1,009 हो गई है। पिछले वित्त वर्ष में 248 महिला प्रशिक्षुओं को काम पर रखा गया था।

बयान में कहा गया है कि कंपनी ने नई नियुक्तियों में 75 प्रतिशत मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र के इंजीनियरों को लिया है। वहीं नए इंजीनियरों के वर्तमान बैच में 30 प्रतिशत महिलाएं हैं।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट मानव संसाधन के प्रमुख सी जयकुमार ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में एलएंडटी में कुल कार्यबल में 7.6 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं और वे पहले से ही पुरुषों के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुकी हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है और वर्तमान में इसके पास रिकॉर्ड ऑर्डर है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments