scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी को बुलेट ट्रेन परियोजना में मिला एक और ऑर्डर

एलएंडटी को बुलेट ट्रेन परियोजना में मिला एक और ऑर्डर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को मुंबई एवं अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) से एक और ऑर्डर मिला है।

एलएंडटी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसे अहमदाबाद के साबरमती में 82 हेक्टेयर क्षेत्र में एक डिपो तैयार करने का ठेका मिला है। हालांकि, कंपनी ने इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसका आकार 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

कंपनी ने कहा कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के भवन एवं कारखाना कारोबार को एनएचएसआरसीएल से गुजरात में साबरमती डिपो के निर्माण का ठेका मिला है। वह इस काम को सोजिज कॉरपोरेशन के साथ गठजोड़ में पूरा करेगी।

एलएंडटी पहले से ही बुलेट ट्रेन परियोजना के कई कार्यों से जुड़ी हुई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments