scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी को ओएनजीसी से बड़ा अपतटीय अनुबंध मिला

एलएंडटी को ओएनजीसी से बड़ा अपतटीय अनुबंध मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) की एक अनुषंगी कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी से एक बड़ा अनुबंध मिला है।

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजनाओं के सातवें विकास चरण के लिए एलएंडटी को यह अनुबंध दिया है।

एलएंडटी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘अनुषंगी कंपनी एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (एलटीएचई) को ओएनजीसी के पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजनाओं के सातवें विकास चरण के लिए अनुबंध मिला है।’

कंपनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये दिया गया यह अनुबंध, एलटीएचई क्षमताओं में ओएनजीसी के विश्वास और रणनीतिक तेल एवं गैस क्षेत्र में ओएनजीसी का समर्थन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अनुबंध में ओएनजीसी के देश के पश्चिमी तट अपतटीय क्षेत्रों में फैले 350 किमी उपसमुद्री पाइपलाइनों की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, स्थापना और कमीशनिंग और संबंधित अपतटीय कार्य शामिल हैं।

भाषा जतिन प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments