scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतगुड़ी पडवा पर महाराष्ट्र के ठाणे में खूब खरीदे गए घर

गुड़ी पडवा पर महाराष्ट्र के ठाणे में खूब खरीदे गए घर

Text Size:

ठाणे, 23 मार्च (भाषा) मराठी नववर्ष ‘गुडी पडवा’ के अवसर पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरों की बिक्री उम्मीद से कहीं अधिक अच्छी रही है। क्रेडाई-एमसीएचआई ठाणे के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य में बुधवार को गुडी-पडवा पर्व जोर-शोर से मनाया गया।

मेहता ने बताया, ‘‘इस बार गुडी पडवा पर ठाणे के 1,723 लोगों ने आवास बुक किए, खरीदे या फिर अपने घरों में रहने को गए।’’ क्रेडाई-एमसीएचआई के पास उपलब्ध ठाणे के रियल एस्टेट डेवलपरों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

फरवरी में हुए रियल एस्टेट एक्सपो में 27,000 परिवारों ने घर खरीदने में रुचि दिखाई थी।

मेहता ने कहा कि आवास बिक्री का यह आंकड़ा उम्मीद से कहीं अधिक अच्छा है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments