कोलंबो, नौ नवंबर (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि प्रबंधन नियंत्रण के लिए खरीदार न मिलने के बाद सरकार घाटे में चल रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी श्रीलंकन एयरलाइंस का पुनर्गठन करेगी।
शुक्रवार को 2025–26 का बजट पेश करते हुए दिसानायके ने कहा, ”कोई खरीदार नहीं मिला हैं।”
उन्होंने यह टिप्पणी उन प्रयासों के संदर्भ में की जो पिछली सरकारों ने श्रीलंकन एयरलाइंस के प्रबंधन को सरकारी नियंत्रण से अलग करने के लिए किए थे।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा लगभग तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज से जुड़ी सख्त शर्तों के कारण, राष्ट्रीय विमानन कंपनी का विनिवेश बेहद महत्वपूर्ण हो गया था। यह राहत पैकेज 2023 में उस समय दिया गया था, जब श्रीलंका अपने इतिहास में पहली बार समय पर विदेशी ऋण नहीं चुका पाया था।
दिसानायके ने कहा, ”हम अगले साल की शुरुआत तक इसके प्रबंधन का पुनर्गठन करेंगे। प्रबंधन को इस कार्य के लिए एक व्यावसायिक योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार दिसंबर के अंत तक विमानन कंपनी के पुनर्गठन को पूरा करने की उम्मीद कर रही है।
हालांकि बिना विस्तार में गए उन्होंने कहा, ”यदि पुनर्गठन असफल होता है, तो वैकल्पिक कदम उठाए जाएंगे।”
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
