scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतलोग9 मैटेरियल्स का बैटरी, ऊर्जा भंडारण पर अनुसंधान के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ समझौता

लोग9 मैटेरियल्स का बैटरी, ऊर्जा भंडारण पर अनुसंधान के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ समझौता

Text Size:

मुंबई, तीन मार्च (भाषा) बैटरी-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप लोग9 मैटेरियल्स ने बैटरी और ऊर्जा भंडारण समाधान क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि लोग9 और आईआईटी दिल्ली के सेंटर फॉर ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलॉजी (कार्ट) के बीच तीन साल के रणनीतिक साझेदारी को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए।

कंपनी ने कहा कि इस समझौते में दिल्ली रिसर्च इम्प्लीमेंटेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन ने कार्ट और लोग9 के बीच लंबे समय के लिए योजनाबद्ध तरीके से सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए सहमति व्यक्ति की है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments