scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतलोढ़ा डेवलपर्स ने 17 करोड़ डॉलर के कर्ज का समय से पहले भुगतान किया

लोढ़ा डेवलपर्स ने 17 करोड़ डॉलर के कर्ज का समय से पहले भुगतान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की इकाई लोढ़ा डेवलपर्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने लंदन में अपनी दो परियोजनाओं में बेहतर बिक्री के बाद 22.5 करोड़ डॉलर के ऋण में से 17 करोड़ डॉलर (1,298 करोड़ रुपये) का भुगतान तय समय से पहले कर दिया है।

मैक्रोटेक ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी लोढ़ा डेवलपर्स ने मूल राशि में 17 करोड़ डॉलर के नोट्स को भुना लिया है।

इन नोट्स को रद्द कर दिया जाएगा और सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रेडिंग लिमिटेड से हटा दिया जाएगा। वही 5.50 करोड़ डॉलर के शेष नोट सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज में अभी सूचीबद्ध हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments