scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतरिलायंस कैपिटल का परिसमापन मूल्य 13,000 करोड़ रुपये

रिलायंस कैपिटल का परिसमापन मूल्य 13,000 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) कर्ज के बोझ तले दबी कंपनी रिलायंस कैपिटल का स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं ने परिसमापन मूल्य 13,000 करोड़ रुपये तक आंका है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं- डफ एंड फेल्प्स और आरबीएसए ने रिलायंस कैपिटल के परिसमापन के लिए करीब 13,000 करोड़ रुपये का मूल्य आंका है।

डफ एंड फेल्प्स के मुताबिक, रिलायंस कैपिटल का मूल्य 12,500 करोड़ रुपये है जबकि आरबीएसए ने इसका परिसमापन मूल्य 13,200 करोड़ रुपये बताया है।

कंपनी को कर्ज देने वाले संस्थानों की समिति (सीओसी) की बुधवार को हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। रिलायंस कैपिटल के लिए नियुक्त प्रशासक ने सीओसी की बैठक में स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट पेश की।

हाल ही में कंपनी के लिए लगाई गई चार बोलियां इस परिसमापन मूल्य का सिर्फ 30-40 प्रतिशत ही हैं। सर्वाधिक 5,231 करोड़ रुपये की बोली कॉस्मिया फाइनेंशियल और पीरामल ग्रुप के गठजोड़ ने लगाई है। वहीं हिंदुजा समूह ने 5,060 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

सूत्रों के मुताबिक, परिसमापन मूल्य की तुलना में लगाई गई बोली की कीमत बेहद कम रहने से रिलायंस कैपिटल को दिवाला प्रक्रिया के लिए भेजे जाने की स्थिति बन सकती है। कंपनी के आठ कारोबारों के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments