scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशअर्थजगतजुलाई में जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय 91 प्रतिशत बढ़ी

जुलाई में जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय 91 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) जीवन बीमा कंपनियों की नई पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय जुलाई में 91 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि के साथ 39,078.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने जुलाई, 2022 के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी है।

एक साल पहले जुलाई, 2021 में जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय 20,434.72 करोड़ रुपये रही थी।

इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने नई पॉलिसी के प्रीमियम से सर्वाधिक 29,116.68 करोड़ रुपये की आय भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की रही। एक साल पहले इसी महीने में एलआईसी की नए कारोबार से प्रीमियम आय 12,030.93 करोड़ रुपये रही थी।

देश के जीवन बीमा बाजार में एलआईसी की सबसे ज्यादा 68.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बाकी 23 अन्य जीवन बीमा कंपनियों की भी नई पॉलिसी प्रीमियम आय इस अवधि में करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 9,962.22 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,403.79 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में इन सभी बीमा कंपनियों की नए कारोबार से होने वाली सम्मिलित प्रीमियम आय 1,12,753.43 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 73,159.98 करोड़ रुपये रही थी।

इन चार महीनों में एलआईसी की नए कारोबार से कुल प्रीमियम आय 62 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 77,317.69 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments