मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसीएचएफ) ने क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तर्ज पर अपनी ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इससे उसके आवास ऋण की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई है।
एक सप्ताह पहले एचडीएफसी ने भी अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी जिसके उसके आवास ऋण की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गई थी।
एलआईसीएचएफ ने बयान में कहा कि उसने कर्ज पर ब्याज दर से संबंधित ‘एलआईसी हाउसिंग मुख्य ऋण दर (एलएचपीएलआर) में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक वाई विश्वानाथ गौड़ा ने कहा, ‘‘दरों में वृद्धि बाजार की परिस्थितियों को देखते हुए की गई है।’’
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
