scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतलेक्सस ने एनएक्स 350 को नए अंदाज में उतारा, कीमत 64.9 लाख से शुरू

लेक्सस ने एनएक्स 350 को नए अंदाज में उतारा, कीमत 64.9 लाख से शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाष) जापान की वाहन विनिर्माता टोयोटा की लक्जरी कार इकाई लेक्सस इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने वाहन एनएक्स 350एच को नए संस्करण के साथ पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 64.9 लाख रुपये है।

लेक्सस ने बुधवार को एक बयान में बताया कि एसयूवी श्रेणी के इस वाहन को तीन अलग-अलग मॉडल में पेश किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: 64.9 लाख, 69.5 लाख और 71.6 लाख रुपये है।

कंपनी इसी के साथ भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार उतारने की संभावनाएं भी तलाश रही है।

लेक्सस के अनुसार एनएक्स 350एच में हाइब्रिड प्रणाली लगी हुई है और यह 2.5 लीटर के इंजन से लैस है।

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘नए मॉडल के साथ हमें विश्वास है कि यह कार लक्जरी बाजार में एक नया मुकाम स्थापित करेगी। नयी एनएक्स स्टाइलिंग, सुरक्षा और अधिक परिष्कृत पर्यावरण-अनुकूल चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।’’

उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में इस कार को पेश करने के साथ कंपनी की लग्जरी कार बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments