scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविफलताओं से निपटने का तरीका फ्रांस से सीखें : वैष्णव

विफलताओं से निपटने का तरीका फ्रांस से सीखें : वैष्णव

Text Size:

पेरिस, 15 जून (भाषा) भारतीय स्टार्टअप को विफलताओं से निपटने के लिए फ्रांसीसी सोच को अपनाना चाहिए, जिससे उन्हें मजबूत उत्पाद विकसित करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यहां यह बात कही।

प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी विवाटेक में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन करते हुए वैष्णव ने कहा कि अरबों स्मार्टफोन, अरबों बैंक खातों और अरबों डिजिटल पहचान भारत में प्रौद्योगिकी का विकास तेजी से हो रहा है।

विवाटेक में भारत को ‘कंट्री ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘‘एक चीज जो… आपको यहां (फ्रांस) से सीखनी चाहिए.. वह है इनकी सोच। यह सोचने का तरीका ही आपको सिखाता है कि असफलता से कैसे निपटा जाता है। हम हमेशा प्रयोग के मामलों के बारे में सोचते हैं, जबकि इनकी सोच का तरीका यह है कि विफलता के मामलों की तैयारी कैसे की जाए? क्या सफल हो सकता है, और क्या असफल? अगर यह तरीका आप सीख लेंगे, तो आपके उत्पाद बहुत मजबूत होंगे।’’

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यदि आप सरकार के कार्यक्रमों को देखें, तो इनमें से कई कार्यक्रमों की शुरुआत ही डिजिटल हुई है। यूपीआई इसका एक बड़ा उदाहरण है। इसका अगला उदाहरण जो शायद और बड़ा हो, वह स्वास्थ्य मिशन होगा।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments