नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के पहले दिन 37 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 1,13,12,816 शेयरों के मुकाबले 42,06,782 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 60 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 19 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 10 प्रतिशत तक अभिदान मिला।
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।
150-158 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे वाला यह निर्गम 31 जुलाई को बंद होगा।
जयपुर स्थित कंपनी का आईपीओ 1.04 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 56.38 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश का संयोजन है। कुल मिलाकर, मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर आईपीओ का आकार 254.26 करोड़ रुपये आंका गया है।
नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग भविष्य में ऋण देने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने को अपने पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, एक गैर-जमा राशि स्वीकार करने वाली एनबीएफसी, ग्राहकों को एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) ऋण, वाहन ऋण, निर्माण ऋण और अन्य ऋण समाधान सहित एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो प्रदान करती है।
मार्च 2025 तक, इसका परिचालन नेटवर्क राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में 158 शाखाओं तक फैला हुआ है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.