scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतलैंडमार्क कार्स ने सेबी के पास 762 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

लैंडमार्क कार्स ने सेबी के पास 762 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) लैंडमार्क कार्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 762 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा किए हैं।

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, निर्गम में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 612 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

आईपीओ के तहत पात्र कर्मचारियों के लिए शेयर आरक्षित रखे जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि नए शेयर जारी कर जुटाई गई राशि में से 120 करोड़ रुपये की राशि कर्ज के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च की जाएगी।

टीपीजी समर्थित लैंडमार्क कार्स के मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, फॉक्सवैगन और रेनो की डीलरशिप है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments