नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) इटली की सुपरस्पोर्ट्स लक्जरी कार कंपनी ऑटोमोबिली लैम्बोर्गिनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्टीफन विंकेलमैन का मानना है कि धनाढ्यों (एचएनआई) की संख्या में उछाल के साथ भारत में कंपनी के लिए वृद्धि के बड़े अवसर है।
देश में 2021 में 69 कारों की रिकॉर्ड बिक्री और 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में वैश्विक रणनीति के तहत भारत में हाइब्रिड वाहनों को पेश करने की अपनी योजना का भी मूल्यांकन कर रही है।
विंकेलमैन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत में वृद्धि के लिए एक बड़ा अवसर है। भारतीय बाजार में बड़े अमीर हैं और हम देखेंगे कि यह कैसे विकसित हो रहा है। पिछले साल प्रतिशत के मामले में हमारी बिक्री में सबसे अधिक वृद्धि हुई है, इसलिए भविष्य के लिए भी अवसर हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीय बाजार में जो देख सकते हैं, वह यह है कि हमारे पास बाजार में प्रवेश करने वाले अधिक से अधिक अमीर व्यक्ति हैं। हमारे पास पहले से ही बड़े अमीरों की दूसरी पीढ़ी है और उनकी औसत आयु अन्य देशों की तुलना में कम है।’’
भारत में हाइब्रिड वाहनों को पेश करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन फिलहाल ‘‘मैं आपको पुख्ता तरीके से उन महीनों के बारे नहीं बता सकता कि जब हम प्रत्येक बाजार में इस तरह के वाहनों के साथ मौजूद होंगे।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.