नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 13 अगस्त को अमेरिकी शुल्क और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का सोमवार को आह्वान किया।
श्रम संगठनों और एसकेएम की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस के साथ तेल व्यापार को लेकर जुर्माना लगाने की धमकियों की कड़ी निंदा की गई है।
इसके अलावा भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में हुए व्यापार समझौते के प्रावधानों में बदलाव कर उसे भारतीय हितों के अनुरूप बनाने की मांग भी की गई है।
श्रम संगठनों और किसान मोर्चा ने इनके विरोध में किसानों, मजदूरों, छात्रों और नागरिकों से 13 अगस्त को प्रतिरोध दिवस मनाने और उसमें शामिल होने की अपील की है।
इस दिन ट्रैक्टर-रैली, मोटरसाइकिल जुलूस, प्रदर्शन, जनसभाएं और अन्य तरीके से विरोध दर्ज कराया जाएगा।
बयान के मुताबिक, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर जारी सभी वार्ताएं रोकी जानी चाहिए और भविष्य के किसी भी व्यापार समझौते को संसद की समीक्षा और सार्वजनिक विमर्श के बाद ही आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.