नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने घड़ियां बनाने वाली कंपनी एचएमटी के प्रदर्शन और भविष्य की रूपरेखा को लेकर शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की।
बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के परिचालन को मजबूत बनाने और भारतीय घड़ी ब्रांड की धरोहर को संरक्षित करने पर जोर दिया गया।
कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में एचएमटी घड़ियों के के प्रदर्शन और भविष्य की रूपरेखा को लेकर समीक्षा बैठक करने की जानकारी दी।
उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘बैठक में एचएमटी के परिचालन को मजबूत बनाने और ब्रांड की विरासत को संरक्षित करने पर जोर दिया गया। बैठक में भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।’’
भारी उद्योग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले एचएमटी लिमिटेड की दो इकाइयां हैं। औरंगाबाद में खाद्य प्रसंस्करण मशीनरी इकाई और बेंगलुरु में सहायक व्यवसाय प्रभाग संचालित हो रहा है।
औरंगाबाद स्थित इकाई दूध प्रसंस्करण एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण अनुप्रयोगों के लिए विभिन्न मशीनें बनाती है। वहीं, बेंगलुरु स्थित सहायक व्यवसाय प्रभाग घड़ियों की असेंबली एवं बिक्री का काम कर रहा है ताकि एचएमटी घड़ियों की विरासत जीवित रहे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.