नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) केएसएच समूह ने सात लाख वर्ग फुट में फैले एक वेयरहाउस पार्क मेपलेट्री इन्वेस्टमेंट को 320 करोड़ रुपये में बेचा है।
केएसएच समूह के विशेष वित्तीय सलाहकार एवेंडस कैपिटल ने बयान में कहा, ‘‘केएसएच इन्फ्रा ने अनुषंगी कंपनी केएसएच इन्फ्रा इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड में अपने निवेश को कोरल लॉजिस्टिक्स एसेट्स 2 पीटीई लिमिटेड को बेचने के लिए एक सौदा पूरा किया है।’’
इस लेन-देन के साथ मेपलेट्री और केएसएच समूह के बीच भविष्य में पूरी होने वाली बिक्री का समझौता पूरा हो गया है।
इस पार्क को बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पट्टे पर दिया गया है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
