scorecardresearch
Wednesday, 6 August, 2025
होमदेशअर्थजगतकेआरटी का रीट आईपीओ पांच अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 95-100 रुपये प्रति शेयर

केआरटी का रीट आईपीओ पांच अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 95-100 रुपये प्रति शेयर

Text Size:

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सत्व ग्रुप और ब्लैकस्टोन द्वारा प्रायोजित नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट (केआरटी) ने बुधवार को अपने 4,800 करोड़ रुपये के रीट आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 95-100 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।

केआरटी ने बयान में कहा कि यह निर्गम पांच अगस्त को खुलकर सात अगस्त को बंद होगा।

इस आईपीओ में केआरटी द्वारा 4,800 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

केआरटी ने आईपीओ लाने और रीट को शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध करने के लिए मार्च की शुरुआत में पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेजों का मसौदा (डीआरएचपी) दाखिल किया था। यह प्रमुख शहरों में स्थित उसकी 30 प्रमुख कार्यालय संपत्तियों से धन जुटाने की रणनीति का हिस्सा है।

शुरुआत में, कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम के जरिये कुल 6,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। पिछले महीने, इसने निवेशकों से 1,400 करोड़ रुपये जुटाए। इसके बाद निर्गम का आकार घटाकर 4,800 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

केआरटी सकल परिसंपत्ति मूल्य (लगभग 62,000 करोड़ रुपये) के हिसाब से देश का सबसे बड़ा रीट बनने के लिए तैयार है। पिछले वित्त वर्ष में इसकी शुद्ध परिचालन आय 3,432 करोड़ रुपये रही थी।

केआरटी के पास छह शहरों, मुख्यतः मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में 29 संपत्तियों में 4.6 करोड़ वर्ग फुट से अधिक कार्यालय संपत्तियां हैं।

ब्लैकस्टोन और सत्व के पास रीट में लगभग 80 प्रतिशत स्वामित्व बना रहेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments