scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकेआरएन हीट के आईपीओ को 213.26 गुना अभिदान मिला

केआरएन हीट के आईपीओ को 213.26 गुना अभिदान मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन 213.26 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,09,93,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,34,43,38,230 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 430.39 गुना जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 253.04 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 96.50 गुना अभिदान मिला।

बुधवार को केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आईपीओ को शेयर बिक्री के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों में पूर्ण अभिदान मिल गया और अंत में यह 23.73 गुना अभिदान के साथ बंद हुआ।

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी के 342 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 209-220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ में 1,55,43,000 इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। लगभग 242.5 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग राजस्थान के अलवर के नीमराणा में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स में निवेश के लिए किया जाएगा और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments