नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) और इसकी अनुषंगियों को 1,842 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ऊर्जा एवं अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी केपीटीएल ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
इसमें उसने बताया कि ये ऑर्डर मेट्रो रेल विद्युतीकरण, समग्र रेलवे परियोजना, भवन और कारखाने (बी एंड एफ) परियोजनाओं और भारत में पारेषण एवं वितरण (टी एंड डी) व्यवसाय के लिए हैं। इसके अलावा कंपनी को पारेषण एवं वितरण क्षेत्र की अन्य देशों की परियोजनाएं भी मिली हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘इन नए ऑर्डर के साथ हम मेट्रो रेल विद्युतीकरण जैसे उच्च वृद्धि वाले अवसंरचना क्षेत्र में शुरुआत कर रहे हैं।’’
इन नए ऑर्डर के साथ चालू वर्ष में कंपनी को कुल 8,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर मिल चुके हैं।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.