मुंबई, दो जून (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक की एक इकाई ने नए निवेश उत्पादों के वितरण मंच पर 10 लाख उपयोगकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की एक ही स्थान पर निवेश की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली ‘कोटक चेरी’ का लक्ष्य एक खुली मंच बनना है। यह निवेशकों को कोटक समूह की कंपनियों के उत्पादों के अलावा कई तरह की पेशकशों को चुनने में मदद करेगा।
बैंक के पूर्णकालिक निदेशक केवीएस मणियन ने कहा कि यह मंच अभी उपयोगकर्ताओं के लिए ‘इसे स्वयं करें’ की पेशकश के साथ मुफ्त में उपलब्ध है। हालांकि बाद में इसे शुल्क आधारित सदस्यता मॉडल में बदलने का विचार है।
उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर तक सभी सुविधाओं को लागू कर दिया जाएगा। समूह का लक्ष्य एक वर्ष में 10 लाख उपयोगकर्ताओं को जोड़ने का है।
वर्तमान में यह म्यूचुअल फंड, सीधे शेयरों में निवेश, नई पेंशन योजना, रियल एस्टेट निवेश न्यास और कोटक महिंद्रा बैंक की सावधि जमा में निवेश की पेशकश कर रहा है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.