नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सत्व समूह एवं ब्लैकस्टोन समर्थित नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट के यूनिट 100 रुपये के अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले चार प्रतिशत की बढ़त के साथ सोमवार को सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर इसने 104 रुपये पर कारोबार शुरू किया जो निर्गम मूल्य से चार प्रतिशत अधिक है। एनएसई पर तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ 103 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 47,328.35 करोड़ रुपये रहा।
रीट के 4,800 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 12.48 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने इसके लिए 95-100 रुपये प्रति यूनिट का मूल्य दायरा तय किया था।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.