scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतकाईनेटिक बाजार में उतारेगी ‘लूना’ का इलेक्ट्रिक संस्करण

काईनेटिक बाजार में उतारेगी ‘लूना’ का इलेक्ट्रिक संस्करण

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) काईनेटिक समूह एक जमाने में बेहद लोकप्रिय रही अपनी मोपेड ‘लूना’ का इलेक्ट्रिक संस्करण बाजार में उतारेगा।

काईनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने शेयर बाजारों को सोमवार को बताया कि उसकी अनुषंगी काईनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पॉवर सॉल्यूशंस ई-लूना को जल्द ही बाजार में उतारेगी। इसके लिए केईएल ने चेसिस और अन्य इलेक्ट्रिक कलपुर्जों का विनिर्माण शुरू भी कर दिया है।

केईएल के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस व्यवसाय के जरिए अगले दो से तीन वर्ष में, जब ई-लूना की संख्या बढ़ेगी, इसका सालाना कारोबार 30 करोड़ रुपये से अधिक का हो जाएगा।’’

काईनेटिक इंजीनियरिंग ने ठीक 50 साल पहले लूना को बाजार में उतारा था, तब इसकी कीमत 2,000 रुपये प्रति इकाई रखी गई थी। कंपनी ने बताया कि लूना जल्द ही बहुत लोकप्रिय हो गई और इसकी प्रतिदिन बिक्री 2,000 पर पहुंच गई थी। तब अपनी श्रेणी के बाजार में उसकी हिस्सेदारी 95 फीसदी थी।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments