नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) किआ इंडिया ने बुधवार को कहा कि अपने मध्यम आकार की एसयूवी सेल्टॉस में वह छह एयरबैग की पेशकश मानक फिटमेंट के तौर पर करेगी।
कंपनी ने कहा कि मॉडल के सभी संस्करणों में छह एयरबैग देने का फैसला सुरक्षा पर और अधिक ध्यान देने के लिहाज से लिया गया है।
किआ के कारेन्स मॉडल में छह एयरबैग पहले से दिए जा रहे हैं।
किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन के प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा प्रयास अपने उत्पादों को नियमित अंतराल पर बेहतर बनाने का रहता है।’’ उन्होंने कहा कि किआ के लिए भारत वैश्विक स्तर पर एक अहम बाजार है और सेल्टॉस एक महत्वपूर्ण उत्पाद है। देश में कंपनी की कुल बिक्री में सेल्टॉस की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है।
सरकार ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एक अक्टूबर से आठ सीट वाले वाहनों में छह एयरबैग को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव दिया है।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.