scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकिआ इंडिया ने इलेक्ट्रिक मॉडल ईवी6 की बुकिंग शुरू की

किआ इंडिया ने इलेक्ट्रिक मॉडल ईवी6 की बुकिंग शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक मॉडल ईवी6 की बुकिंग उसने शुरू कर दी है।

ईवी6 बिजली चालित वाहनों के लिए समर्पित मंच ‘द इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी)’ पर आधारित है। इस साल भारत में ईवी6 की केवल 100 इकाइयां ही बेची जाएंगी जिन्हें पूर्ण रूप से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में लाया जाएगा।

यह आयातीत मॉडल देश में अगले हफ्ते उतारा जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ईवी6 को तीन लाख रुपये की आरंभिक राशि देकर बुक किया जा सकता है।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ते जिन पार्क ने कहा, ‘‘भारत का वाहन उद्योग परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और इसमें सबसे आगे है किआ।’’

ईवी6 एक बार में पूरी चार्ज होने पर 528 किलोमीटर तक चल सकती है और महज 5.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति ले सकती है।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments