नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) वाहन कंपनी किआ इंडिया ने देश में परिचालन शुरू करने के तीन साल से भी कम समय के अंदर घरेलू बाजार में पांच लाख के कुल बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है।
कंपनी का दावा है कि वह इस उपलब्धि को इतनी तेजी से हासिल करने वाली कार विनिर्माता हो गई है।
कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साढ़े चार माह में एक लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा का पार किया है। ‘कैरेंस’ मॉडल की मजबूत मांग से वह यह आंकड़ा हासिल कर पाई है।
किआ इंडिया का निर्यात सहित कुल बिक्री आंकड़ा 6,34,224 इकाई हो गया है।
वाहन कंपनी ने कहा कि भारतीय बाजार में मजबूत प्रदर्शन के बाद अब किआ कॉरपोरेशन की कुल बिक्री में भारतीय कारोबार का हिस्सा छह प्रतिशत से अधिक हो गया है।
किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी म्युंग-सिक सोन ने बयान में कहा, ‘‘भारत में हमने तीन साल के छोटे समय में न केवल खुद को अग्रणी और प्रेरक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है, बल्कि हम नयी प्रौद्योगिकी को भी अपनाने में आगे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि किआ भारत के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार बना हुआ है। हम पांच में से तीन उत्पादों का न केवल स्थानीय स्तर पर विनिर्माण करते हैं, बल्कि विभिन्न बाजारों में भी इनका निर्यात करते हैं।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.