scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकिआ ने पेश किया अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस का नया अवतार

किआ ने पेश किया अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस का नया अवतार

Text Size:

हैदराबाद, 10 दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने बुधवार को अपने लोकप्रिय एसयूवी मॉडल ‘सेल्टोस’ का नया अवतार पेश किया।

नई किआ सेल्टोस की बुकिंग 11 दिसंबर की आधी रात से शुरू हो जाएगी और ग्राहक 25,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकेंगे।

हालांकि इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की गई है। कंपनी ने कहा कि इसकी कीमतें दो जनवरी, 2026 को घोषित की जाएंगी।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ग्वांगू ली ने अनावरण कार्यक्रम में कहा कि नई सेल्टॉस सिर्फ पिछले मॉडल का अद्यतन संस्करण नहीं है, बल्कि इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘नई सेल्टोस सिर्फ एक नई पीढ़ी की गाड़ी नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि किआ इस खंड में नए मापदंड तय करना चाहती है। सेल्टोस अपनी पेशकश के समय से ही एक महत्वपूर्ण एसयूवी रही है। इसका नया मॉडल और भी दमदार डिजाइन, बेहतर सुरक्षा फीचर और नई प्रौद्योगिकी से लैस है।’

ली ने कहा कि इस मॉडल को भारत की जमीनी परिस्थितियों के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन के लिए विकसित किया गया है और ग्राहकों की जरूरतों एवं सुझावों के आधार पर इसमें बदलाव किए गए हैं। इस दौरान वैश्विक मानकों से कोई समझौता नहीं किया गया है।”

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments