scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतकीस्टोन रियल्टर्स मुंबई में आठ आवासीय परियोजनाओं का पुनर्विकास करेगी

कीस्टोन रियल्टर्स मुंबई में आठ आवासीय परियोजनाओं का पुनर्विकास करेगी

Text Size:

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड को मुंबई में आठ आवासीय सोसायटियों के पुनर्विकास के लिए चुना गया है। इससे कंपनी को बिक्री योग्य क्षेत्र से 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

मुंबई स्थित कीस्टोन रियलटर्स रुस्तमजी ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है।

कीस्टोन रियल्टर्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे , “मुंबई के अंधेरी पश्चिम के अत्यधिक मांग वाले आवासीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर क्लस्टर पुनर्विकास परियोजना के लिए डेवलपर के रूप में आठ आवासीय सोसायटियों द्वारा चुना गया है।”

पांच सोसायटियों के साथ विकास समझौते (डीए) पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके हैं, जबकि शेष तीन सोसायटियों से एलओआई (आशय पत्र) प्राप्त हो चुके हैं तथा डीए पर अगले कुछ दिनों में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा, “इस परियोजना में अंधेरी के जीवंत आवासीय केंद्र के मध्य में स्थित निजी आवास सोसायटियों के समूह का पुनर्विकास शामिल है, जिसमें कुल मिलाकर लगभग 4.75 एकड़ भूखंड होगा, जिसमें 548 मौजूदा सदस्य शामिल होंगे।”

उसने कहा, “प्रस्तावित पुनर्विकास से लगभग 10.6 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र उपलब्ध होने तथा लगभग 3,000 करोड़ रुपये का सकल विकास मूल्य (जीडीवी) उत्पन्न होने की उम्मीद है।”

कीस्टोन ने कहा कि यह विकास प्रमुख उपनगरीय बाजारों में उपस्थिति का विस्तार करने और सूक्ष्म बाजारों और टिकट आकारों में एक अच्छी तरह से विविध पोर्टफोलियो बनाने की अपनी रणनीति के अनुरूप है।

साल 1995 में निगमित कीस्टोन रियल्टर्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

कंपनी ने 37 परियोजनाएं पूरी कर ली हैं और 16 परियोजनाएं विकसित कर रही है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments