scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशअर्थजगतकरूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 13.51 प्रतिशत बढ़कर 521.45 करोड़ रुपये पर

करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 13.51 प्रतिशत बढ़कर 521.45 करोड़ रुपये पर

Text Size:

चेन्नई, 24 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 13.51 प्रतिशत बढ़कर 521.45 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 458.65 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

करूर वैश्य बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की आय जून, 2025 को समाप्त तिमाही में 3,015.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,672.88 करोड़ रुपये थी।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमेश बाबू बी ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रदर्शन संकेतक हमारे पूर्व जारी अनुमानों के अनुरूप हैं। हमने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सफलतापूर्वक वृद्धि को आगे बढ़ाया…।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वृद्धि, लाभ और परिसंपत्ति गुणवत्ता… तीनों प्रमुख मानदंडों में हमारे निरंतर और समावेशी परिणाम वर्ष की शुरुआत से हमारे प्रदर्शन की निरंतर मजबूती को प्रदर्शित करते हैं।’’

संपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) जून, 2025 को समाप्त तिमाही में 0.66 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.32 प्रतिशत था।

शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज आलोच्य तिमाही में 0.19 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.38 प्रतिशत था।

बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल ने 1:5 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इसके तहत दो रुपये मूल्य के प्रत्येक पांच इक्विटी शेयर पर दो रुपये मूल्य का एक इक्विटी शेयर दिया जाएगा। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments