scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतकरूर वैश्य बैंक ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में उपस्थिति बढ़ाई

करूर वैश्य बैंक ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में उपस्थिति बढ़ाई

Text Size:

चेन्नई, 12 अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तीन नई शाखाओं के उद्घाटन के साथ अपनी उपस्थिति मजबूत की है।

करूर स्थित इस बैंक ने तमिलनाडु में केके नगर, उदयनपट्टी, तिरुचिरापल्ली, महाराष्ट्र में ठाणे और आंध्र प्रदेश में कुरनूल में नई शाखाएं खोली हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमेश बाबू ने यह जानकारी दी है।

इन नयी शाखाओं में ग्राहक खाते, जमा और ऋण सहित कई तरह की बैंकिंग सेवाएं दी जाएंगी।

शाखा विस्तार पर टिप्पणी करते हुए बाबू ने कहा, ”यह बैंक की उपस्थिति को मजबूत करने और सेवाओं को ग्राहकों के करीब लाने की रणनीतिक पहल का एक हिस्सा है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments