scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशअर्थजगतकांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का बीते वित्त वर्ष में मुनाफा बढ़कर 87 करोड़ रुपये पर

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का बीते वित्त वर्ष में मुनाफा बढ़कर 87 करोड़ रुपये पर

Text Size:

धर्मशाला, 24 जून (भाषा) कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) को वित्त वर्ष 2021-22 में 87 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ।

केसीसीबी के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड ने पिछले चार साल में हुए 46 करोड़ रुपये के नुकसान के बाद इस साल 87 करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन का लक्ष्य अगले वर्ष इसकी 103वें स्थापना के अवसर पर लाभ के आंकड़े को 103 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंचाना है।

भारद्वाज ने कहा, ‘पिछले चार साल में बैंक की 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है और इस अवधि में बैंक की प्रति शाखा वृद्धि भी 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।’

उन्होंने कहा, ‘बैंक यूपीआई सुविधा जैसी डिजिटल समाधान मुहैया कराने के अंतिम चरण पर काम कर रही है। हमारे ग्राहक इस साल 15 जुलाई के बाद यूपीआई सुविधा का आनंद लें सकेंगे।’

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments