scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतकल्याण ज्वेलर्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 264 करोड़ रुपये पर

कल्याण ज्वेलर्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 264 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, सात अगस्त (भाषा) आभूषण विक्रेता कल्याण ज्वेलर्स का 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ 48.73 प्रतिशत बढ़कर 264.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

त्रिशूर स्थित इस कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 177.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 31.48 प्रतिशत बढ़कर 7,268.47 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 5,527.81 करोड़ रुपये था।

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव और उच्च आधार के बावजूद, हमने चालू तिमाही की अच्छी शुरुआत की है। हम देश भर में आगामी त्योहारी मौसम को लेकर उत्साहित हैं और नया अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments