scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशअर्थजगतआंध्र प्रदेश में विलवणीकरण संयंत्र स्थापित करने के लिए 1,310 करोड़ रुपये का निवेश करेगा काकीनाडा एसईजेड

आंध्र प्रदेश में विलवणीकरण संयंत्र स्थापित करने के लिए 1,310 करोड़ रुपये का निवेश करेगा काकीनाडा एसईजेड

Text Size:

अमरावती, 11 जुलाई (भाषा) ऑरो इंफ्रा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की अनुषंगी कंपनी काकीनाडा एसईजेड लिमिटेड 1310 करोड़ रुपये के निवेश से आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के कोना गांव में विलवणीकरण संयंत्र स्थापित कर रही है।

विलवणीकरण (डीसैलिनेशन) संयंत्र, ऐसे संयंत्र होते हैं जो खारे पानी (मुख्यतः समुद्री पानी) से नमक एवं अन्य अशुद्धियों को हटाकर उसे पीने योग्य या अन्य उपयोगों जैसे सिंचाई या औद्योगिक कामों के लिए ताजे पानी में बदलते हैं।

केंद्र के वन मंत्रालय के अंतर्गत एक विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने 26 जून को आयोजित बैठक में कुछ शर्तों के साथ तटीय विनियमन क्षेत्र मंजूरी (सीआरजेड) के प्रस्ताव की सिफारिश की।

ईएसी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विलवणीकरण संयंत्र सुविधा में समुद्र से विलवणीकरण संयंत्र तक 3800 लाख लीटर प्रति दिन पानी खींचने के लिए दो समुद्री जल अंतर्ग्रहण पाइपलाइन शामिल हैं। इसके अलावा, विलवणीकरण संयंत्र से बनाए गए जल को विभिन्न पाइपलाइन के माध्यम से उद्योगों एवं बंदरगाह तक पहुंचाया जाएगा।

काकीनाडा विशेष आर्थिक क्षेत्र, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में स्थित एक प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments