नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि के संजय मूर्ति भारत के अगले नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) होंगे।
मूर्ति हिमाचल प्रदेश कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं और वह गिरीश चंद्र मुर्मू का स्थान लेंगे। वह इस समय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव हैं।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने एक अधिसूचना में कहा, ”भारत के संविधान के अनुच्छेद 148 के खंड (1) द्वारा दी गई शक्ति के आधार पर राष्ट्रपति ने के संजय मूर्ति को भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया है।”
गिरीश चंद्र मुर्मू ने आठ अगस्त, 2020 को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का पदभार ग्रहण किया। वह 20 नवंबर को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.