नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) दैनिक उपयोग की वस्तुओं (एफएमसीजी) की कंपनी ज्योति लैब्स लिमिटेड का 31 दिसंबर 2022 को खत्म चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 77.25 फीसदी बढ़कर 67.39 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
इसमें उसने बताया कि पिछले वर्ष की समान अवधि में उसका समेकित शुद्ध लाभ 38.02 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, परिचालन से प्राप्त समेकित राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में 612.67 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 539.03 करोड़ रुपये था।
ज्योति लैब्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एम आर ज्योति ने कहा, ‘‘पहुंच को बढ़ाने के लिए हमारी प्रदर्शन आधारित वृद्धि जारी है। इससे सभी हितधारकों का मूल्य बढ़ेगा। भविष्य में भी वृद्धि की निरंतर गति जारी रहेगी, हमें इसका भरोसा है।’’
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
