scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतजस्टजॉब के उपयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख के पार

जस्टजॉब के उपयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) नौकरियों के बारे में सूचना देने वाले मंच जस्टजॉब के उपयोगकर्ताओं की संख्या 70 लाख के पार हो गई है।

मंच की मूल कंपनी विजन इंडिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) विवेक कुमार ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह उपलब्धि लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा जस्टजॉब पर जताए भरोसे का प्रमाण है।

कुमार ने कहा, “हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों को सशक्त बनाने और उद्योगों को एक विश्वसनीय और कुशल कार्यबल तक पहुंच प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। हम भारत में जीवन को समृद्ध बनाने और नौकरी के बाजार को बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

जस्टजॉब मुख्य रूप से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और डिप्लोमाधारक उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करता है।

बयान के अनुसार विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक मिशन-संचालित पहल के रूप में शुरू जस्टजॉब उम्मीदवारों और नियोक्ताओं, दोनों के लिए एक भरोसेमंद मंच बन गया है। इसने ऐसा परिवेश बनाया है, जहां व्यक्ति अपना करियर बना सकते हैं जबकि उद्योग अपनी जरूरत के अनुसार कार्यबल तक पहुंच सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि मंच पर अभी तक एक लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसरों के बारे में जानकारी दी गयी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments