scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से तेलंगाना में स्थापित करेगी पंप्ड भंडारण परियोजना

जेएसडब्ल्यू 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से तेलंगाना में स्थापित करेगी पंप्ड भंडारण परियोजना

Text Size:

हैदराबाद, 17 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी तेलंगाना में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से 1,500 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली पंप्ड भंडारण परियोजना स्थापित करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, इस संबंध में दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी और प्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं।

इसमें कहा गया कि जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने डब्ल्यूईएफ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर परियोजना स्थापित करने की घोषणा की थी।

नवीकरणीय और नवीन ऊर्जा समाधानों पर केंद्रित जेएलडब्ल्यू नियो एनर्जी तेलंगाना में प्रस्तावित परियोजना को स्थापित करने के लिए उत्तरदायी होगी।

समूह को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में राज्य की यात्रा में एक प्रमुख भागीदार है और सरकार भारत में अपनी भविष्य की परियोजनाओं के लिए जेएसडब्ल्यू के साथ सहयोग करने की इच्छुक है।

सज्जन जिंदल ने प्रस्तावित परियोजना के लिए जेएसडब्ल्यू और तेलंगाना सरकार का आभार जताया।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments